ऑफबाऊ सिद्धान्त ~ Aufbau Principle
ऑफबाऊ जर्मन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ निर्माण करना या रचना करना होता है इस सिद्धान्त के अनुसार ” किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉन विभिन्न उपकोशों में उनकी ऊर्जाओं को बढ़ते हुए क्रम में प्रवेश पाते है अर्थात कम ऊर्जा का उपकोश इलेक्ट्रॉनों से पहले भरा जाता है। इसके पश्चात इलेक्ट्रॉन क्रमशः अधिक ऊर्जा वाले उपकेशों में भरे जाते है।”
आसान शब्दों में समझे तो इलेक्ट्रॉन सबसे पहले कम ऊर्जा वाली कक्षकों में भरे जाते है और उसके भरने के बाद उच्च ऊर्जा वाली कक्षकों में भरे जाते है ।
इलेक्ट्रॉनों के कक्षको में भरने के क्रम को आसानी से चित्र की सहायता से समझ सकते है ।
ऊर्जा स्तर ( उपकोशों ) आरेख के अनुसार, विभिन्न परमाणु कक्षकों की ऊर्जा का बढ़ता क्रम निम्न है –
1s < 2s < 3s < 3p < 4s < 3d < 4p < 5s < 4d < 5p < 6s < 4f < 5d < 6p < 7s <…..