घर्षण गुणांक (Coefficient Of Friction)
किसी वस्तु तथा सतह के बीच घर्षण बल तथा सतह की वस्तु पर अभिलम्ब प्रतिक्रिया के अनुपात को घर्षण गुणांक कहते हैं। μ
घर्षण के नियम से,
f ∝ R
f = μR —- समी॰ ( 1 )
जहां μ एक नियतांक है जिसे घर्षण गुणांक कहते हैं । समीकरण (1) से
μ = f/R
अतः घर्षण गुणांक का मान घर्षण बल तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया बल क अनुपात के बराबर होता है इसलिए घर्षण गुणांक एक मात्रकविहीन तथा विमाविहीन भौतिक राशि होती है।
घर्षण कोण (Angle Of Friction)
सीमान्त घर्षण की अवस्था में, सीमान्त घर्षण बल fs तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया R के परिणामी P, तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया R के बीच जो कोण बनता है, उसे घर्षण कोण कहते है।