गृहों की गति के केपलर नियम लिखिए। Kepler laws of planetary motion

टाइको ब्रेह (Tycho Brahe) के खगोलीय प्रेक्षणों के आधार पर कैपलर ने सौर परिवार में सूर्य की परिक्रमा करने वाले ग्रहों की गति सम्बन्ध में निम्न तीन नियम दिए –

  1. दीर्घ वृत्तीय कक्षाओं का प्रथम नियम : – इस नियम के अनुसार सभी गृह सूर्य के चारों ओर निश्चित दीर्घ वृत्तीय कक्षाओं पर परिक्रमण करते है। तथा सूर्य दीर्घवृत्त के किसी एक फोकस ( नाभि ) पर होता है। और विभिन्न गृहों की कक्षाएं भिन्न – भिन्न होती है।
  2. क्षेत्रफलीय वेग का द्वतीय नियम : – गृह के केन्द्र को सूर्य के केन्द्र से मिलाने वाली रेखा समान समय में समान क्षेत्रफल तय (Sweep) करती है।
  3. आवर्त्तकाल का तृतीय नियम : – किसी गृह का सूर्य के चोरों ओर परिक्रमण काल का वर्ग उसकी सूर्य के औसत दूरी के घन के समानुपाती होती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top