पाउली का अपवर्जन नियम क्या है?

पाउली का अपवर्जन नियम ~ Pauli’s Enclusion Principal

पाउली के अपवर्जन नियम के अनुसार किसी भी परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्या समान नहीं हो सकती है ” यदि तीन क्वाण्टम संख्या समान है, तो चौथी क्वाण्टम संख्या अवश्य ही भिन्न होगी ।

उपरोक्त सारणी से आप इस नियम को अच्छे से समझ सकते हो –

जैसा कि आप देख सकते है कि दो इलेक्ट्रॉनों के लिए n, l, तथा m के मान समान है लेकिन s का मान भिन्न है । क्योंकि यह नियम किसी ऑर्बिटल में 2 से अधिक इलेक्ट्रॉनों के प्रवेश को अपवर्जित करता है अतः इसे अपवर्जन नियम कहते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top