पृष्ठ तनाव ~ Surface Tension
किसी द्रव्य का पृष्ठ तनाव उस बल के बराबर होता है जो उस द्रव्य के पृष्ठ पर खींची गई किसी काल्पनिक रेखा के एक ओर इसकी एकांक लम्बाई पर पृष्ठ के तल में तथा रेखा के लम्बवत लगता है । पृष्ठ तनाव का मात्रक न्यूटन / मीटर तथा विमीय सूत्र [ML0T-2] है यह एक अदिश राशि है ।
पृष्ठ तनाव पर अन्य कारकों का प्रभाव ~ Effect Of Other Factors On Surface Tension
पृष्ठ तनाव पर निम्नलिखित कारकों का प्रभाव पड़ता है –
- ताप का प्रभाव : – ताप बढ़ाने से ससंजक बल का मान घट जाता है जिससे पृष्ठ – तनाव भी घट जाता है।
- संदूषण का प्रभाव :- यदि जल की सतह पर धूल, ग्रीस, तेल या कोई अन्य चिकनी चीज पड़ी हो तो पृष्ठ तनाव घट जाएगा
- विलेय का प्रभाव : – यदि विलेय बहुत घुलनशील ( जैसे नमक ) है तो जल का पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है। यदि विलेय कम घुलनशील ( जैसे साबुन, फिनोल आदि ) है तो पृष्ठ तनाव घट जाता है।
Bhut bhut dhanyawad mere pyare betup vertexal team wale bhaiyo ko 🙏🙏🙏