थॉमसन का परमाणु मॉडल समझने से पहले हम परमाणु को समझते है कि परमाणु क्या है ?
किसी पदार्थ का वह छोटा-से-छोटा कण जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सके अथवा रासायनिक अभिक्रिया द्वारा अलग किया जा सके, उस कण को परमाणु (Atom) कहते हैं।
उदाहरण : हाइड्रोजन (H), नियॉन (Ne), आर्गन (Ar), लोहा (Fe) आदि ।
थॉमसन का परमाणु मॉडल ~ Thomson’s Atomic Model
सन् 1904 में जे॰ जे॰ थॉमसन ने अपने परमाणु मॉडल में बताया कि परमाणु अति सूक्ष्म गोलाकार विधुत उदासीन कण है जिसमें धन तथा ऋण आवेशित कण होते है, परमाणु में धन आवेशित भाग तरबूज के लाल भाग की तरह होता है और ऋण आवेशित इलेक्ट्रॉन तरबूज के बीजों की तरह उस लाल भाग में धँसे रहते हैं। इसलिए इस मॉडल को तरबूज मॉडल या प्लम पुडिंग मॉडल (Plum Pudding Model) भी कहते है।
थॉमसन के परमाणु मॉडल के दोष ~ Drawbacks Of Thomson Atomic Model
- थॉमसन का परमाणु मॉडल हाइड्रोजन स्पैक्ट्रम की व्याख्या करने में असफल रहा ।
- यह मॉडल रदरफोर्ड के एल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग के निष्कर्षों की व्याख्या करने में भी असफल रहा ।