दोस्तो आज हम जानेंगे Hashtag (#) के बारे में कि Hashtag क्या होता है और कैसे कार्य करता है आप भी जरूर कोई न कोई Social Sites जरूर use करते होगे तो आपने देखा होगा कि आप का कोई दोस्त किसी Post पर #morning #friend आदि Hashtag (#) का use करता है तो आप के भी मन में सवाल आया होगा कि Hashtag क्या होता है और इसे use क्यों करते है। तो चलो हम जानते हैं
Hashtag क्या है ?
Hashtag का इस्तेमाल सोशल मीडिया Twitter, Facebook और Instagram जैसी साइट्स पर किसी Photo, Video, Post, Comment या Events आदि को सर्च करने के लिए किया जाता है. इसका अर्थ टैगिंग से है अगर आप अपनी किसी पोस्ट इवेंट्स मैसेज के आगे Hashtag (#) लगा दे तो उस हैशटैग पर क्लिक करने से उस पोस्ट से जुड़ी सारी जानकारी हमें उसी पेज पर मिल जाएंगी।
सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर दुनियाभर के लोग आपस में जुड़ते है। तब हैशटैग से पता चलता है कि दुनिया में किस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। हैशटैग समान विचारों वाले लोगों को एकजुट करता है और लोगों के अपने हितों के लिए उठाए मुद्दों को अन्य लोगों तक पहुंचाता है। हैशटैग का सबसे पहले इस्तेमाल 1988 में इंटरनेट रिले चैट नाम के प्लेटफॉर्म पर किया गया था.
Important Points About Hashtag
- हैशटैग लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि आप जिस शब्द को टैग कर रहें है वो आपके आर्टिकल से रिलेटेड हो.
- आपको इस प्रकार का टैग नहीं लगाना चाहिए जो आपके लेख से रिलेटेड न है.
- अगर किसी फोटो पर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तब उस अपलोड की गयी फोटो को हर कोई देख सकता है.
- अगर अपने पर्सनल मेटर पर कुछ लिख कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं तब उसमे इसका इस्तेमाल न करें.