डाल्टन का परमाणु सिद्धान्त क्या है? Dalton ka Parmanu Model

डाल्टन का परमाणु सिद्धान्त समझने से पहले हम परमाणु को समझते है कि परमाणु क्या है ?

किसी पदार्थ का वह छोटा-से-छोटा कण जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सके अथवा रासायनिक अभिक्रिया द्वारा अलग किया जा सके, उस कण को परमाणु (Atom) कहते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उदाहरण : हाइड्रोजन (H), नियॉन (Ne), आर्गन (Ar), लोहा (Fe), कैल्शियम (Ca). 

डाल्टन का परमाणु सिद्धान्त ~ Dalton’s Atomic Theory

रासायनिक संयोग के नियमों के आधार पर वैज्ञानिक डाल्टन ने सन् 1803 में अपना परमाणु सिद्धान्त प्रतिपादित किया इस नियम के अनुसार –

  • परमाणु अविनाशी है अर्थात परमाणु को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है।
  • सभी पदार्थ परमाणुओं से मिलकर बने हैं।
  • परमाणु अविभाज्य है अर्थात इसे विभाजित नहीं किया जा सकता है और ये रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सकता है।
  • किसी पदार्थ के सभी परमाणु आकार (Size) तथा गुणों (Properties) में समान होते है ।
  • किसी की यौगिक में परमाणु सरल गुणित अनुपात (Multiple Ratio) में होते है ।

डाल्टन के परमाणु मॉडल के दोष ~ Drawback Of Dalton’s Atomic Model

यह नियम निम्नलिखित की व्याख्या करने में असफल रहा –

  • विभिन्न तत्वों के परमाणुओं का परस्पर संयोग करना।
  • समान तत्वों के परमाणुओं का द्रव्यमान अलग – अलग होना ।
  • भिन्न – भिन्न तत्वों के परमाणुओं का भार भिन्न – भिन्न होना ।
  • तत्वों में परमाणु परस्पर किन बलों द्वारा जुड़े होते है।
  • परमाणुओं का स्वतन्त्र अवस्था में नहीं रहना ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top